सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना कहर बनकर ढा रहा है.कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं.आज गुरुवार को तो कुछ घंटों केंत्राल पर ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है. पटना में ही कुछ घंटों के अंतराल में दो मरीजों की मौत से सनसनी फ़ैल गई है. अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 हजार के पार पहुँच चुकी है.अबतक मरनेवालों की संख्या 42 हो चुकी है.
खबर के अनुसार दोनों ही मरीजों को बीते बुधवार को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नालंदा जिला निवासी मोहम्मद जुल्फीकार किडनी और डायबिटीज की बीमारी से भी पीड़ित थे.कोरोना से मौत के शिकार होने वाले 53 वर्षीय मोहम्मद जुल्फिकार जहां नालंदा जिले के बिहार शरीफ के निवासी थे. वही दूसरा मरीज 63 वर्षीय बुजुर्ग एमएस आलम गया जिले के निवासी थे.दोनों ही मरीज गंभीर किडनी और डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे.
दोनों ही मरीजों को बीते बुधवार को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि नालंदा जिला निवासी मोहम्मद जुल्फीकार जहां किडनी और डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें पीएमसीएच से रेफर पर होने पर बीते बुधवार को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था.कोरोना से मौत के शिकार होने वाले गया जिला निवासी एमएस आलम गंभीर किडनी, डायबिटीज के साथ ही सेप्टी सीमिया से भी पीड़ित थे. गया से रेफर होने के बाद उन्हें गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि एमएस आलम वेंटिलेटर पर थे ऐसे में उनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल उपाधीक्षक ने दोनों मरीजों की मौत का कारण
Comments are closed.