सिटी पोस्ट लाइव :बहुत दिनों तक राजनीति के हाशिये पर खड़े बिहार के दिग्गज बीजेपी नेता अवधेश नारायण सिंह एकबार फिर से सेंटर स्टेज में आ गए हैं. बीजेपी एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को एक बार फिर से बिहार विधान परिषद की कमान सौंपी गई है. अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाए गए हैं.
गौरतलब है कि अवधेश नारायण सिंह इसके पहले भी विधान परिषद के सभापति रह चुके हैं. अवधेश नारायण सिंह स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से परिषद के सदस्य हैं. भोजपुर जिले के रहने वाले अवधेश नारायण सिंह बिहार में लंबे अरसे से राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की और अब तक वह पार्टी में बने हुए हैं.
अवधेश नारायण सिंह ने कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. अब अवधेश नारायण सिंह को कार्यकारी सभापति के तौर पर नियुक्त किया गया है.अवधेश नारायण सिंह 1993 से लगातार बिहार विधान परिषद् के सदस्य हैं. साल 2002 से लेकर 2005 तक यह विरोधी दल में मुख्य सचेतक के रूप में रहें. जब एनडीए 2005 में सत्ता में आई, तो उन्हें सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया. अवधेश नारायण सिंह बिहार सरकार में 2008 से लेकर 2010 श्रम संसाधन विभाग के मंत्री रहे थें.
Comments are closed.