City Post Live
NEWS 24x7

थाना प्रभारी की दबंगई से परेशान महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मामला पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बागशीशा गांव की है जहां की रहने वाली पीड़ित महिला थानेदार की दबंगई से परेशान है।बागशीशा गांव की रहने वाली पीड़िता की उम्र करीब 22 वर्ष है पीड़िता एक साधारण गरीब परिवार से है पीड़िता को संदीप मंडल पिता वासू मंडल ग्राम गोपालपुर थाना हिरणपुर के द्वारा करीब 6 माह से लगातार शादी का झांसा देते हुए यौन शोषण किया जाता रहा है। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो अभियुक्त संदीप मंडल पिता वासू मंडल ग्राम गोपालपुर थाना हिरणपुर ने शादी से इनकार कर दिया और यही नहीं अभियुक्त ने दूसरी शादी भी कर ली इस बात की भनक जब पीड़िता को पता चली तब जाकर पीड़िता ने सर्वप्रथम इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक पाकुड़ से की। उक्त शिकायत दिनांक 13 मार्च 2020 को समर्पित किया गया था।

उक्त शिकायत के जांच के क्रम में थाना प्रभारी हिरणपुर बृज मोहन राम ने अभियुक्त के पक्ष में आकर आरोपी को बचाने का प्रयास करते हुए पीड़िता को डरा धमका कर गाली गलौज करते हुए जेल में डाल देने की धमकी दिए। थाना प्रभारी ने उनसे जबरन सुलहनामा कागज पर हस्ताक्षर लेकर उक्त शिकायत दर्ज होने के बाद उक्त सभी घटनाओं से परेशान होकर ही पीड़िता अपने मान सम्मान इज्जत की सौदा होते देख पुलिस उपमहानिरीक्षक दुमका के समक्ष दिनांक 3/6/020 को एक शिकायत हिरणपुर थाना प्रभारी बृज मोहन राम एवं अभियुक्त संदीप मंडल के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अपना पक्ष रखा।उक्त शिकायत से बौखलाए हिरणपुर थाना प्रभारी ब्रज मोहन राम अपने सभी पुलिस बल एवं थाना के अभी अधिकारियों को लेकर बगैर महिला पुलिस के ही पीड़िता के घर ग्राम बागशीशा पहुंचे जहां एक सुनियोजित तरीके से शराब बेचने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के घर घुस गए और पीड़िता की मां एवं बहन के साथ धक्का-मुक्की एवं जोर-जबर्दस्ती छेड़छाड़ करते हुए उक्त शिकायत को उठाने का दबाव बनाने लगे।

पीड़िता यह सब देख कर हो हल्ला करने लगी तो अगल बगल के लोग आने लगे पीड़िता ने कहा अगर मैं शराब बेचती तो मेरे पास शराब बनाने का सारा समान होता।सब झूठा साजिश रच कर हम गरीबों का मान सम्मान इज्जत के साथ खिलवाड़ मत करें। तभी लोगों की जमावड़ा देखते हुए दो गाड़ियों में कुल 12 पुलिसकर्मी घटनास्थल से भाग खड़े हुए। उक्त घटना को लेकर पीड़िता एवं उनकी मां और बहन दूसरे दिन ही 7/6/20 को एसपी कार्यालय एवं एसपी का गोपनीय कार्यालय शिकायत आवेदन लेकर पहुंचीं परंतु उक्त पीड़िता के शिकायत वहां भी लेने से इनकार कर दिया गया।

इस परिस्थिति में आरटीआई कार्यकर्ता से उनकी मुलाकात पाकुड़ मैं हुई। पीड़िता ने सभी बातें बताई। घटना को सुनकर आरटीआई कार्यकर्ता ने इस मामले को ईमेल के जरिए पुलिस अधीक्षक पाकुड़,पुलिस उपमहानिरीक्षक दुमका, महानिदेशक रांची को समर्पित किया।परंतु उक्त शिकायत के आलोक में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही है और न ही थाना प्रभारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता ने आगे बताया कि इस मामले में उचित कार्यवाही ना होने की स्थिति में वह न्यायालय की ओर का दरवाजा खटखटायेंगी।ताकि पीड़िता के साथ मान सम्मान के साथ सौदा करने वाले हिरणपुर थाना प्रभारी और अभियुक्त संदीप मंडल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई हो सके।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.