भागलपुर में मृत महिला के परिजनों को नहीं मिला एंबुलेंस, लालू ने लिखा-‘ये 15 वर्षों की सुशासनी उपलब्धियां हैं’
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इन दिनों खूब हमलावर हैं। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है लेकिन इन दिनों सीएम नीतीश कुमार पर हमले का एक भी मौका वे नहीं छोड़ रहे। भागलपुर की एक घटना का हवाला देकर लालू ने आज नीतीश पर फिर हमला बोला है। लालू ने लिखा है-‘ये पंद्रह वर्षों की सुशासनी उपलब्धियां हैं। झूठे प्रचार के बूते चेहरा चमकाने वाला सुशासन बाबू विज्ञापन पर 500 करोड़ खर्च कर देगा लेकिन गरीब को एम्बुलेंस नहीं देगा।
बिहार से प्रतिदिन ऐसी अमानवीय छवियां और कुकृत्य सामने आते रहते हैं लेकिन जुबान पर जड़ा ताला अभी भी नहीं खुला। दरअसल भागलपुर सदर अस्पताल में 35 वर्षीय महिला सीता देवी की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि पहले इलाज के लिए आधा घंटा भटकते रहे मौत के बाद शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला जिसके बाद उन्हें शव को ठेला पर ले जाना पड़ा। बताया गया कि एम्बुलेंस का ड्राइवर नहीं है। दूसरी तरफ अस्पताल के प्रभारी ने सफाई दी कि मृत महिला के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन परिजनों ने लेने से इंकार कर दिया।
Comments are closed.