सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी वारदात की खबर आ रही है. एसएसपी बाबू राम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के गार्ड चिंटू पासवान ने आत्महत्या की इस घटना को एसएसपी के आवास पर ही अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह अचानक से एसएसपी के आवास परिसर में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी.
जैसे ही एसएसपी आवास में गोली की आवाज सुनाई दी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.सभी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वहां एसएसपी का गार्ड चिंटू पासवान गिरा पड़ा है. बताया जाता है कि चिंटू ने अपनी गर्दन में तीन गोली मारी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री विपुल सिंह नगर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई नेता सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुँच गए.मृतक सिपाही अरवल जिला का रहने वाला है.उसने क्यों आत्म-हत्या की, अबतक कुछ भी पता नहीं चल पाया है.पुलिस अनुसंधान में जुटी है.