City Post Live
NEWS 24x7

रोजगार सृजन पर सरकार की विशेष नजर, अब तक बने 20 लाख 35 हजार नये राशन कार्ड

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।  सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सभी कार्रर्वाई की जा रही है| आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित किया गया| संबोधन के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने बैंकर्स से कहा कि बिहार के रहनेवाले बाहर से आए श्रमिकों के अलावा यहां रहनेवाले श्रमिकों को बिहार में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है|

अतः बिहार में क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियों बढ़ाने पर विशेष ध्यान देनें की आवश्यकता है| इसके लिए एनुअल क्रेडिट प्लान के लक्ष्य को बढ़ाना पड़ेगा| जब ए0सी0पी0 बढ़ेगा तो सी0डी0 रेशियो भी बढ़ेगा| उन्होंने कहा कि बिहार के हर ग्राम पंचायत में एक ब्रिक एंड मोर्टार ब्रांच यानी एक बैंक की शाखा खोलें, सरकार आपकी पूरी सहायता करेगी| बैंक जीविका समूहों को दिए जानेवाले 1 से 5 लाख रूपये तक के ऋण को बढ़ाकर 3 से 10 लाख रूपये करें| अभी जीविका समूहों को चार स्टेज में क्रेडिट लिंकेज 1 से 5 लाख तक दिया जाता है| डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभुकों के खाते में राशि अंतरित करने में बैंकों को कम से कम तीन से चार दिनों का समय लग जाता है| इसमें सुधार करने की आवश्यकता है ताकि रियल टाइम पर सरकार द्वारा दी जानेवाली सहायता राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किया जा सके|

कृषि विभाग ने किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने हेतु आवेदन बैंकों को अग्रसारित किया है, इन्हें यथाशीघ्र स्वीकृत करें| बिहार में रोजगार सृजन को लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग (एम0एस0एम0ई0) के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, इसलिए नये उद्योगों विशेषकर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को लगाने एवं उसे बढ़ावा देनें में बैंक अपना पूरा सहयोग दें| एम0एस0एम0ई0 को क्रेडिट ज्यादा बढ़ाने की जरूत है ताकि पूंजी निवेश बढ़ने से रोजगार के और अधिक अवसर सृजित होंगे| अनुपम कुमार ने बताया कि आज की तिथि में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 455 है इनमें 6,082 लोग आवासित हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 33 हजार 392 लोग आवासित हो चुके हैं। इनमें से 15 लाख 27 हजार 310 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं।

अभी तक 20 लाख 35 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका और शहरी क्षेत्रों में एन0यु0एल0एम0 के द्वारा राशन कार्ड विहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था| रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर गहराई से अनुश्रवण कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 54 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 6 करोड़ 70 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 27 हजार 126 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,581 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 226 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं।

24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,226 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं| बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,316 एक्टिव मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल 3 ,497 सैंपल्स की जांच की गयी। पिछले 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है| इनमे से एक मधुबनी जिले के 55 वर्षीय व्यक्ति थे जो मुंबई से आये थे और आने के क्रम में ही उनकी तबियत बिगड़ गई थी| दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के 72 वर्षीय व्यक्ति थे जो दिल्ली से हाल के दिनों में ही लौटे थे। लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा रहा हैं और अब सभी 38 जिलों में कोविड-19 का टेस्टिंग भी शुरू हो चुका हैं। विभाग के द्वारा आर0एम0आर0आई0 पटना, ए0आई0आई0एम0एस पटना, आई0जी0आई0एम0एस पटना, पी0एम0सी0एच पटना, डी0एम0सी0एच दरभंगा, एस0के0एम0सी0एच मुजफ्फरपुर जैसे 6 जगहों पर आर0टी0पी0सी0आर जांच की जा रही है|

इसके अलावे भागलपुर मेडिकल कॉलेज में सी0बी नेट और ट्रूनेट जांच भी हो रहा हैं। इसके अतिरिक्त 34 अन्य जगहों पर ट्रू नेट मशीन से कोविड-19 की जांच हो रही है। इस प्रकार विभाग के द्वारा सभी 38 जिलों में कुल 41 जगहों पर कोविड -19 की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी जांच की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आर0टी0पी0सी0आर में भेजकर जांच करवाया जा रहा है। आज की तिथि में 384 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन हैं जबकि पिछले 28 दिन तक कोई केश नहीं मिलने के कारण 47 कन्टेनमेंट जोन को डिनोटिफाई कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है।

1 जून से अब तक कुल 20 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 54 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं। इस दौरान 12,780 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 3 करोड़ 26 लाख 67 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है जिसे राजस्व विभाग में जमा किया गया है| पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 01 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 15 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुयी है। 752 वाहनों को जब्त किया गया है और 15 लाख 43 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.