City Post Live
NEWS 24x7

पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, पीएम मोदी ने जताया दुःख

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के सफर कलाकारों में शामिल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत की लाश पंखे से लटकी मिली. सुशांत उस फ्लैट में अकेले रहते हैं. अभिनेता की मौत से बॉलीवुड सदमे में है। बेहद हंसमुख और जिंदादिल स्वभाव के सुशांत के इस कदम से हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहने वाले सुशांत ने हाल ही में अपनी मां के लिए आखिरी पोस्ट लिखा था. वो पोस्ट उनका आखिरी पोस्ट था, अपनी मां के बेहद करीब रहने वाले सुशांत पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे. पिछले कुछ महीनों से उनके पास कोई प्रोजेक्ट भी नहीं था.

सुशांत ने लिखा कि आंसुओं से वाष्पित होता अतीत, मुस्कुराहट के एक आर्क को उकेरते सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत। सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे, लेकिन उन्हें अपनी मां का ज्यादा प्यार नहीं मिल सका। वो 16 साल के थे तभी उनकी मां का देहांत हो गया। इससे पहले भी उन्होंने अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखे थे। बता दें सुशांत की मौत से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि समूचा देश अचंभित है. कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह की मौत से पीएम मोदी भी आहत हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और वह कई यादगार प्रदर्शनों में पीछे रह गए। उनके निधन से स्तब्ध हूं। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.