City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में मॉनसून ने दी दस्तक, अगले 48 घंटे में इन जिलों में बारिश का अलर्ट .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :मानसून ने इस साल समय से पहले ही बिहार में दस्तक दे दी है. बिहार के पूर्वी इलाके में मानसून आ चुका है. अगले 48 घंटे में यह कई जिलों में  दस्तक दे देगा. शनिवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने बिहार में मानसून के दस्तक की आधिकरिक घोषणा कर दी है. मौसम विभाग के की माने तो पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून ने सही समय पर बिहार में दस्तक दी है. शनिवार को भागलपुर, पूर्णिया और बिहार के पूर्वी इलाके में हुई बारिश के बाद इसका आकलन कर मानसून के आगमन की घोषणा कर दी गयी.

पिछले 24 घंटे में मानसून का प्रसार अहमदनगर, औरंगाबाद(महाराष्ट्र)चंबा, रांची और भागलपुर तक अपना विस्तार किया है. भागलपुर में उमड़ते घुमड़ते बादलों के बीच शनिवार को 6.8 मिमी बारिश हुई .पिछले 24 घंटे में कुल 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पटना और गया में मानसून 16 तक पहुंचेगा. शनिवार को हुई बारिश को प्री मानसून बारिश माना गया है. पिछले पांच छह सालों बाद मानसून के सही समय पर पहुंचने से किसानों और मौसमविदों में खुशी का माहौल है.

मौसम विभाग ने इस साल के मानसून के दूसरे व्यापक पूर्वानुमान में देश भर में मानसून की 102 प्रतिशत बारिश के आसार जताया है.बिहार में मानसून की 96 प्रतिशत बारिश की उम्मीद है. पिछले 24 घंटे में जिन इलाकों में बारिश हुई उनमें कटोरिया में 20 मिमी, बहादुरगंज, सबौर, गलगलिया और रोसड़ा में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में जहां अगले 24 घंटे में मानसून के प्रसार की वजह से गरज तड़क के साथ बारिश होगी. वहीं कई जिलों में प्री मानसून बारिश की स्थिति रहेगी. कुछ इलाकों में ठनका गिरने का भी अलर्ट है. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.