सीबीएसई बोर्ड के 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में भी बेटियों ने बेटों को पछाड़ दिया है 89.30 फीसदी बेटियां सफल हुईं जबकि 87.03 फीसदी छात्र ही सफल हुये हैं.यानी बेटियां हर परीक्षा में बेटों को पछाड़ रही हैं.
सिटीपोस्टलाईव: मंगलवार को जारी सीबीएसई बोर्ड के 10वीं परीक्षा के रिजल्ट में पटना जोन 87.81 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. बिहार से 88.12 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. झारखंड से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 87.43 है. पटना जोन की छात्राओं ने इसबार भी बाजी मर ली है. 89.30 फीसदी छात्राएं सफल हुईं, जबकि 87.03 फीसदी छात्र सफल हुए.यानी बेटियां हर परीक्षा में बेटों को पछाड़ रही हैं.
पटना जोन में बिहार और झारखंड दोनों के स्कूल आते हैं कुल 120657 छात्र 62787 छात्राएं इसबार 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार से कुल 129210 छात्र-छात्राएं थे. गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई ने रिजल्ट प्रतिशत में जारी किया है. अब तक सीजीपीए के आधार पर रिजल्ट जारी होता था.
दानापुर डीएवी पटना के रोहित कुमार ने 99.4 % फिसद अंक हासिल किया है.श्रेया कुमारी, ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल पटना 99.2% फिसद अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.मानस चौधरी, लोयोला हाई स्कूल पटना, 98.8 % अन लाकर तीसरे स्थान पर और ज्ञान निकेतन बॉयज स्कूल पटना के ऋषभ कुणाल 98.6 % अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं.श्रीचा, डीएवी बोर्ड कॉलोनी पटना, 98.2% और कलिजा, डीएवी बोर्ड कॉलोनी पटना, 98.2% फिसद अंक के साथ पांचवे और छठवें स्थान पर हैं.
Comments are closed.