सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एक ओर जहां कोरोना वायरस का संक्रमण (Coronavirus infections) तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है वहीं मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.प्रदेश में शुक्रवार को जहां 148 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) मिले. बिहार में पिछले 24 घंटे में 230 लोग स्वस्थ भी हुए. राज्य में कुल 6096 मरीजों में अब तक कुल 3316 कोरोनावायरस के मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं. ये कुल संक्रमित व्यक्तियों की का करीब 55% है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अभी तक 4250 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 1 लाख 16 हजार 671 सैम्पलों की जांच की गई. अभी राज्य के 38 में 32 जिलों में कोरोना की प्रारम्भिक जांच की जा रही है. अगले दो दिनों में सभी शेष छह जिलों में भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
इस बीच राज्य में कोरोना से 37वीं मौत हो गई. शुक्रवार को जहानाबाद के मादनगंज प्रखंड निवासी और 27 साल के कोरोना पॉजिटिव की शुक्रवार को गया के एएनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत होगी. यह जिले में पहली और प्रदेश में 37वीं मौत है. यह युवक 7 जून को दिल्ली से लौटा था.
Comments are closed.