City Post Live
NEWS 24x7

BJP प्रदेश कार्य-समिति के गठन में फंसा है बड़ा पेंच, जानिए क्या है माजरा?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के अंदर भी घमशान जारी है.गुटबाजी खूब हो रही है.अभीतक प्रदेश कार्य समिति का ऐलान नहीं हो पाया है.पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल प्रदेश कार्यसमिति की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.लेकिन ऐन वक्त पर सूची जारी करने का निर्णय टाल दिया गया क्योंकि जो सूची बनी थी उसको लेकर पार्टी के कई नेता नाराज थे.इसलिए सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया.गौरतलब है कि पहले से ही कुछ नेता संजय जायसवाल पर पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जाति  के लोगों को काबिज करा देने को लेकर नाराज चल रहे हैं.

 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने 1 जून तक अपनी नई प्रदेश कार्यसमिति का ऐलान कर देने का दावा किया था.लेकिन 12 जून बीतने के बाद भी अब तक प्रदेश कार्यसमिति का ऐलान करने में नेतृत्व विफल रहा है.बिहार बीजेपी कार्यसमिति का 80 दिनों बाद भी ऐलान नहीं हो पाया है.जाहिर सी बात है कि कहीं न कहीं नेताओं की पेंच वाली पॉलिटिक्स इसमें फंसी हुई है.जानकार बताते हैं कि अध्यक्ष से लेकर कई और धुरंधर नेता कार्यसमिति में अपने-अपने पेंच को कसना चाहते हैं ताकि उनकी पॉलिटिक्स की धार बनी रहे.अध्यक्ष जिस तरीके से संगठन बनाने में पूरी तरह से हावी रहे उसी तरीके से कार्यसमिति में भी अपने लोगों को लेना चाहते हैं.लेकिन दूसरी तरफ पार्टी के दुसरे धुरंधर नेता भी अधिक से अधिक अपने लोगों को कार्यसमिति में जगह दिलवाने को लेकर जोर लगाए हुए हैं.अब देखना यह होगा कि प्रदेश कार्य समिति के गठन को लेकर जो पेंच फंसा हुआ है उसे दिल्ली वाले नेता कैसे सुलझाते हैं. बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.तमाम राजनीतिक दल अपने संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने में जुटे हैं.लेकिन बिहार बीजेपी के संगठन में उलझा गांठ सुलझने का नाम नहीं ले रहा है.

बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव एक हफ्ते में दो बार बिहार आ चुके हैं.गुरूवार की शाम हीं वे पटना पहुंचे थे.आज दिन भर पार्टी पदाधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक कर तमाम गांठों को सुलझाने की पूरी कोशिश की है.वर्चुअल रैली के दौरान भी संगठन राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी ने भी इस संबंध में बिहार के नेताओं से बातचीत की थी.लेकिन गांठ सुलझाने में सफलता नहीं मिली थी.बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने 20 मार्च 2020 को हीं प्रदेश पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा कर दी थी. नई टीम में आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए जातिगत आधार का पूरा ध्यान रखने की बात कही गई थी. पदाधिकारियों के नाम के ऐलान के बाद प्रदेश कार्यसमिति की टीम की घोषणा टल गई थी.जबकि बीजेपी में अमूमन प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति का ऐलान साथ-साथ हीं होता है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.