15 साल बनाम 15 साल होगा JDU का चुनावी मुद्दा, जानिये नीतीश कुमार की क्या है तैयारी?
कुछ लोग समाज में तनाव बढ़ाकर अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं, वोट की फिराक में झगड़ा लगाते हैं.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सात जून से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बिहार भर के पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. अपने लोगों को चुनावी टिप्स दे रहे हैं. वो अपने लोगों को समझा रहे हैं कि किस तरह से विरोधियों के कुप्रचार को आगे बढ़ने से रोकना है और सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर जाकर लोगों को देना है. लोगों को पंद्रह साल के लालू राज की याद दिलानी है और अपनी सरकार के पंद्रह साल की उपलब्धियां बताना है.
आज आज अँतिम दिन पार्टी के नेताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी चुनाव के लिए अभी से लग जाने का आह्वान किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वर्ष 2005-10 के काल में तो काम हुआ. लेकिन दूसरे और तीसरे कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ है.यह बेकार की बातें हैं इसका कोई मतलब नहीं है. कुछ लोग इस तरह का अफवाह उड़ाते रहते हैं.हमको इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है.हम तो काम करते हैं और आगे भी करेंगे.
मुख्यमंत्री ने जेडीयू नेताओं से वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिये ये संदेश दिया कि कुछ लोग समाज में झगड़ा लगाना चाहते हैं. समाज में तनाव बढ़ा कर अपना हित साधना चाहते हैं.वे समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाकर अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश करते हैं. वैसे दलों की मंशा होती है कि तनाव बढ़ा कर एक पक्ष का वोट ले लिया जाए.लेकिन हमको इससे कोई मतलब नहीं है.समाज में सद्भाव रहे हम इसके लिए काम करते हैं. हमको वोट से कोई मतलब नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग क्या अनाप-सनाप बोलते रहता हैं.वैसे लोगों को जवाब दीजिए लेकिन बिहार में जो विकास के काम हुए हैं उसका भी प्रचार कीजिए.बिहार में पहले क्या हाल था और आज क्या स्थिति है इसकी कल्पना कीजिए और नए लोगों को बताइए कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी और आज अपना राज्य कहां पहुंच गया है.
Comments are closed.