City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में फिर मिले 115 नए कोरोना मरीज, टोटल 5698 पर पहुंचा आंकड़ा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ्तारसे बढ़ रहा है.बुधवार को कोविड- 19 की पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना के 115 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.अब कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 5698 हो गई है. मंगलवार को दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी.कोरोना  वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.बिहार में मंगलवार को 208 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि, 24 घंटे में 228 मरीज ठीक भी हुए. अबतक राज्य में 5583 मामले सामने आ चुके हैं. राज्‍य में एक्टिव मामले 2,560 हैं. खास बात यह भी है कि राज्‍य में 51.64 फीसद मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं.

गौरतलब है कि जब से प्रवासी मजदूरों का बिहार में आने का सिलसिला शुरू हुआ है संक्रमण की रफ़्तार कई गुना बढ़ गया है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या बुधवार की शाम 5.00 बजे तक 5,583 हो गयी थी. इनमें  कुल 2,934 कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. ये प्रदेश में कुल संक्रमित व्यक्तियों का 52 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश का रिकवरी रेट (Recovery rate) 48.43% है. इस तरह कोरोनावायरस 10 राज्यों में रिकवरी रेट और के मामले में बिहार छठे स्थान पर आ गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.