सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 72वां जन्मदिन 11 जून को है। लालू के जन्मदिन को लेकर इस बार आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता पूरे जो श-खरोश के साथ लगे हुए हैं। सड़कों पर बैनर और पोस्टर चस्पा कर दिये गये है और लालू को महानायक बताया गया है। इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और लालू के जन्मदिन की तैयारियों में भी चुनाव का असर साफ दिख रहा है।
अपने सुप्रीमो के जन्मदिन के बहाने इस बार आरजेडी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है। प्लान सेट है जन्मदिन के बहाने बीजेपी को भी जवाब देने की तैयारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया है कि इस बार लालू के जन्मदिन पर बीजेपी की तरह 72 हजार एलईडी स्क्रीन नहीं लगेगा बल्कि 72000 गरीबों को खाना खिलाया जाएगा। लालू के जन्मदिन को आरजेडी गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी।
आदरणीय @laluprasadrjd जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए है।हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाएँगे।कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएँगे।हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नही लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते है। pic.twitter.com/rFBG937IA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूरे कर लिये हैं। हमने प्रण लिया है कि 11 जून को उनके जन्मदिवस को ‘गरीब सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएंगे। कम से कम 72 हजार से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे। हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं।’
Comments are closed.