सिटी पोस्ट लाइव : आज मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronvirus infection) के 117 नये मामले आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5364 हो गयी. मंगलवार को अपराह्न 3.00 बजे तक जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं उनमें भागलपुर में 14, मधेपुरा-14, नवादा-13, कैमूर-11, नालंदा-9, बेगूसराय-8, सहरसा-8, दरभंगा-5, सारण-5, जहानाबाद-4, बक्सर-4, सुपौल-4, वैशाली-3. औरंगाबाद-3, मुंगेर-3,लखीसराय-1, समस्तीपुर-1, शेखपुरा-2, पटना-1, खगड़िया-1, कटिहार-1 में एक मामले पाए गए हैं.
बता दें कि सूबे में अब तक 2542 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 31 लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह बिहार में अभी 2791 मरीज एक्टिव हैं. बता दें कि सोमवार की शाम चार बजे तक बिहार में कुल एक लाख दो हजार 318 सैंपल की जांच की जा चुकी थी. इनमें से 5176 पॉजिटिव पाये गये लोगों में से 2542 लोग ठीक हो चुके हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में 15 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है. पिछले दो महीने में जहां 2500 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे वहीं, 15 दिनों में ही इनकी संख्या दोगुनी हो गई है. अभी बिहार में औसत 200 प्रतिदिन के हिसाब से हर पांच दिन में एक हजार की दर से कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है.
गौरतलब है को मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के सामने आये नये मामलों में शून्य से 19 वर्ष के 17, 20 से 29 वर्ष के 38, 30 से 39 वर्ष के 40, 40 से 49 वर्ष के 12, 50 से 59 वर्ष के 06 और 60 या 60 वर्ष से ऊपर के 04 संक्रमित पाये गये हैं. कुल नये संक्रमितों में 11 महिलाएं संक्रमित पायी गयी हैं.
Comments are closed.