श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले गयाजी के विष्णुपद मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
सिटी पोस्ट लाइव : आज से भारत सरकार के द्वारा धार्मिक स्थलों मंदिर, शिवालय, चर्च, गिरजाघर आदि खोलने के आदेश जारी की गई है. सरकार कि गाइडलाइन पालन करते हुए मोक्क्ष की नगरी गयाजी के विष्णुपद मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के तरफ से आज विष्णुपद मंदिर का गर्भ गृह श्रद्धालुओं की दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए खोल दी गई है। पिछले 23 मार्च से गृह विभाग के अनुसार धार्मिक स्थलों का भारतवर्ष में आम नागरिक के लिए प्रवेश वर्जित कर दी गई थी जिससे आज श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए धार्मिक स्थले खोल दिए गए हैं।
आज श्रद्धालु दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी है जनसैलाब। वही प्रबंध कारिणी समिति की तरफ से मंदिर को पूरी तरह से सैनिटाइज सोशल डिस्टेंसिंग का घेराव व थर्मल स्कैनिंग मुख्य द्वार पर ही श्रद्धालु की स्कैनिंग जा रही है। प्रशासन भी पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद दिखी। मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु को गैदरिंग ना हो इसके लिए 10 – 10 के अंतराल पर मुख्य द्वार से गर्भ गृह के लिए मंदिर परिसर में छोड़ा जा रहा है।
इस संदर्भ में प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में भारत सरकार का आदेश के अनुसार धार्मिक स्थलों 23 मार्च से बंद कर दिया गया था सिर्फ पंडा समाज के ही लोग नियमित पूजा पिंडदान तर्पण किए आम लोगों को दर्शन के लिए आज से भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 8 जून से धार्मिक स्थलों और मॉल खुल जाएंगे भारत सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए सर्वप्रथम विष्णुपद गर्भ गृह में महा पूजा किया गया इसके बाद आम जनों के दर्शन के लिए दरवाजा खोल दिए गए। श्रद्धालुओं को दर्शन के पहले मंदिर को सनीटाइज पूरी तरह से किया गया है। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गोल घेरा, चेहरे पर मास्क और थर्मल स्कैनिंग के साथ मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश किया जा रहा है।
Comments are closed.