सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन है। हांलाकि कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है बल्कि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन जन-जीवन धीरे-धीरे सामान्य होता हुआ दिख रहा है। लाॅकडाउन का पांचवा चरण अलग है क्योंकि इसमें कई प्रकार की छूट मिली है। सड़कों पर गाड़ियां चल रही है, दुकाने खुल रही है अब स्कूलों और काॅलेजों के खुलने की खबर भी आ गयी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जायेंगे.
एक इंटरव्यू में खास बातचीत के दौरान डॉ. रमेश पोखरियाल ने खुलासा किया कि 16 मार्च के बाद से बंद हुए स्कूल और कॉलेज अगस्त 2020 के बाद फिर से खुल जायेंगे.केंद्र सरकार ने कहा कि ग्रीन और ऑरेंज जोन पहले अपने शैक्षिक संस्थानों को खोलेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कम अटेंडेंस रखने के लिए हो सकता है कि स्कूलों को दो पालियों में खोला जायेगा. लगभग 33 करोड़ छात्र अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए स्कूल के फिर से खोलने की खबर का इंतजार कर रहे हैं.आपको बता दें कि कोरोनो वायरस की स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने एक सप्ताह के भीतर एक आधिकारिक बयान दिया था कि इस तरह का कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि ष्हम इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब है कि वे परीक्षाएं जो पहले हो चुकी हैं और जो अभी हो रही हैं.
ये भी पढ़े : बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित कर रहे गृह मंत्री अमित शाह
Comments are closed.