सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में टिड्डियों के हमले को लेकर कृषि विभाग ने हाई अलर्ट कर दिया है. बिहार के 10 जिलों कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, सारण, सीवान, गोपालगंज एवं पश्चिमी चम्पारण में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
टिड्डी दल पहले ही किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाकर कई राज्यों में तबाही मचा चूका हैं. ऐसे में बिहार के किसानों को अलर्ट रहने को कहा गया है, और जैसे ही टिड्डियां दिखें उन्हें तुरंत कृषि विभाग को सूचित करने के निर्देश है. राज्य सरकार ने टिड्डियों को लेकर बिहार में अलर्ट जारी करने के साथ ही पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक लड़ाई लड़ने के लिए सर्वेक्षण दल भी तैयार कर लिया है.
ये भी पढ़े : पटना में हुई लाखों की लूट, डीआरएम अधिकारी बताकर युवती से लुटे लाखो रूपए
Comments are closed.