सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा जिला भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष दारो बिंद के बोल ऐसे बिगड़े उन्होंने भूमिहारों के पैदाइश पर ही सवाल खड़े कर दिए। दरअसल भाजपा जिलाध्यक्ष और वाणिज्य कर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सतीश विद्यार्थी का एक ऑडियो वायरल हुआ है। 10 मिनट के इस ऑडियो में अति पिछड़ा समुदाय से ताल्लुकात रखने वाले दारो बिन्द भूमिहारों को खुलेआम गाली दे रहे हैं। एक ओर बातचीत के क्रम में उन्होंने पूरे जिले में भूमिहारों को पानी पिलाने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनकी पैदाइश पर भी सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भूमिहार की पैदाइश कब हुई इसका जिक्र महाभारत और रामायण में भी नहीं है। इसके बाद भी वे यहीं नहीं रुके उन्होंने वर्तमान भाजपा महिला मोर्चा के शेखपुर जिला अध्यक्ष के साथ साथ भूमिहार समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बरबीघा निवासी तथा भाजपा के कद्दावर नेत्री व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के चरित्र पर आरोप लगाते हुए, उन्हें भी अपमानित किया।
ऑडियो में जिलाध्यक्ष जहां बड़े नेताओं को भीड़ और माला की जरूरत होती है’ कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश विद्यार्थी नेताओं को भीड़ और “माल” की जरूरत बता रहे हैं। वायरल ऑडियो के संबंध में जब जिलाध्यक्ष दारो बिंद से बात की गई तो उन्होंने ऑडियो को ही फर्जी करार दे दिया। उन्होंने कहा कि उनकी आवाज में किसी ने ऑडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया है। उनके द्वारा दिए गए घटिया बयान के कारण पूरे जिले के भूमिहार समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। जाहिर अभी इस मामले की जांच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि ऑडियो में जो आवाज है वो दारो बिंद की है या उन्हें फंसाने की कोशिश. बहरहाल जो भी हो लेकिन इस तरह की बातें कहीं न कहीं समाज में कुंठा पैदा करने के लिए काफी है.
जिलाध्यक्ष वायरल ऑडियो में क्या बोल रहे हैं
शेखपुरा से धीरज कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.