नीतीश सरकार के खिलाफ मुद्दा क्या मिला बेताब हो गए हैं तेजस्वी, खुद लगाने लगे होर्डिंग
RJD दफ्तर में खुद होर्डिंग लगाने के लिए सीधी पर चढ़ गए तेजस्वी यादव, सत्ता पक्ष ने कहा-कुंठित हैं.
सिटी पोस्ट लाइव : प्रवासी श्रमिकों के नाम वटर लिस्ट में जोड़े जाने की चुनाव आयोग की तैयारी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की समझ में ये बात आ गई है कि श्रमिकों के मुद्दे पर ही उनकी राजनीति बिहार में आगे बढ़ सकती है. नीतीश कुमार की सरकार को घेरने के लिए तेजस्वी यादव इस कदर बेकरार हैं कि होर्डिंग लगाने के लिए कोई नहीं मिला तो RJD दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाने लगे. पोस्टर लगाने के लिए वो सीधी पर भी चढ़ गए. तेजस्वी यादव ने समर्थकों की मदद से राजद कार्यालय में श्रमिकों के मुद्दों को लेकर खुद पोस्टर लगाया है. जानकारी के मुताबकि आरजेडी दफ्तर के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है -नीतीश कुमार बताएं बिहारी?
सवाल नंबर1 – श्रमिक गुंडे क्यों दिखे?
सवाल नंबर 2- उन्हें बिहारी समय वीर अपराधी क्यों लगे?
सवाल नंबर 3- उन्होंने मजदूर भाइयों को लुटेरा क्यों कहा?
सवाल नंबर 4- श्रमिको को रोजगार देने से इंकार क्यों किया ?
सवाल नंबर 5- बेरोजगारों का अपमान क्यों किया ?
तेजस्वी यादव ने जो पोस्टर लगाया है उसमें बिहार सरकार की उस चिट्ठी का भी जिक्र है जिसमें श्रमिकों से बिहार में खतरा बताया गया था. तेजस्वी यादव ने कल यानि रविवार को पूरे अमित शाह के वर्चुअल रैली के खिलाफ थाली पीटने का ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने अपने दिमाग में एक बात बिठा ली है कि कानून-व्यवस्था और विकास को मुद्दा बनाकर आगे बढ़ने से ज्यादा आसान प्रवासी मजदूरों को समस्याओं को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार की घेराबंदी आसान है.
Comments are closed.