City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना को लेकर लोगों में दिखा अन्धविश्वास, कोरोना माई की पूजा करते दिखी महिलाऐं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : महामारी के बढ़ते कहर से बिहार सहित पूरा देश परेशान है। अब इस महामारी के डर के बीच अंधविश्‍वास भी घुसने लगा है। इसी अंधविश्‍वास में बिहार के शिवहर जिला स्थित मिर्ज़ापुर धोबाही गांव में महिलाएं कोरोना माई की पूजा-अर्चना करने लगी हैं। यह पूजा एक जगह तक सीमित नहीं रहा ग्रमीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों में भी पूजा अर्चना की जा रही है। हाथों में पूजन सामग्री लिए महिलाएं पूजा कर रही हैं। वे पूजा के दौरान नाराज ‘कोरोना माई’ को मनाते हुए उनसे इलाके से चले जाने की गुहार लगा रहीं थीं।

सवाल यह है कि, आखिर महिलाओं को यह आइडिया कैसे आया? इसके पीछे सोशल मीडिया पर फैला अफवाह है। महिलाओं ने बताया की, इंटरनेट के जरिये मैसेज से उन्हें यह जानकारी मिली कि कोरोना माई के नाराज होने के कारण कोरोना का प्रकोप फैला है । इसीलिए वे कोरोना माई की पूजा कर रही है।

महिलाओं ने बताया की, कोरोना माई को प्रसन्न करने के लिए वे नौ लड्डू, नौ लौंग ,नौ पान का पत्ता, नौ सुपारी के टुकड़े, नौ फूल और कुछ पूजन सामग्री से उनकी पूजा कर रही हैं। उन्‍हें विश्‍वास था कि इससे कोरोना माई का गुस्सा कम हो जाएगा और वे कृपा करके चली जाएंगी।

ये भी पढ़े : क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को शराब पिलाए जाने पर ग्रामीण महिलाओं ने किया हंगामा

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.