सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की चिंता प्रवासी मजदूर बाधा रहे हैं. अबतक बिहार में 4500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.इनमे से 3187 प्रवासी शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से लौटने वाले ज्यादातर मजदूर संक्रमित पाए जा रहे हैं. 15 जून के बाद सरकार प्रखंड स्तर के कोरेंटाईन सेंटरों को बंद करने जा रही है. जाहिर है अब जितने भी प्रवासी आयेगें सीधे अपने गावं घर जायेगें और संक्रमण के खतरे को और भी बढ़ाएगें. गौरतलब है कि प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 126 नए पॉजिटिव मिले. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से एक बार फिर 5 पॉजिटिव मिले इसके साथ ही पटना में संक्रमितों की संख्या 268 हो गई है. हालांकि इनमें से अब तक 179 पॉजिटिव ठीक भी हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हुई है.
गुरुवार को एक दिन में तीन और कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की मौत होने के साथ ही बिहार में कोविड 19 से संक्रमित मरने वाले लोगों की संख्या 29 पहुंच गई है. प्रदेश में अबतक कुल 4452 कोरोना मरीजों में से 2121 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. यानी राज्य में अब 2302 एक्टिव केस बचे हुए हैं. गुरुवार को जिन जिलों से 121 संक्रमित मिले इनमें नवादा से 7, गोपालगंज से 9, सुपौल से 7, नालंदा से 3, मुजफ्फरपुर से 1, मुंगेर से 1, पू. चंपारण से 1, औरंगाबाद से 1, सहरसा से 4, समस्तीपुर से 2, वैशाली से 12, गया से 4, बेगूसराय से 3, पूर्णिया से 13, भागलपुर से 6, कैमूर से 1, रोहतास से 7, जहानाबाद से 7, अरवल से 2, दरभंगा से 2, लखीसराय, सीतामढ़ी से 1-1 और जमुई से 2, बांका से 4, खगडिय़ा से 12, मधेपुरा से 4 और सारण से 2 पॉजिटिव हैं.
Comments are closed.