आशियाना-दीघा रोड के पूरब 600 एकड़ में बने मकान की बंदोबस्ती के लिए लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है.अबतक बंदोबस्ती शुल्क देकर अपने घर को नियमित कराने और आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम 400 एकड़ में अपनी जमीन का मुवावजा लेने के लिए 65 लोगों ने आवेदन जमा कर दिया है.
सिटीपोस्टलाईव: आशियाना दीघा रोड के लोग अपनी जमीं को अधिग्रहण से बचाने के लिए लम्बे समय से संघर्षरत हैं.वहीँ कुछ लोगों ने थक हारकर अपनी जमीन सरकार को सौंपने का फैसला ले लिया है.गौरतलब है कि अधिग्रहित जमीन पर जिन लोगों ने घर बना लिए हैं उसे मान्यता देने का फैसला सरकार ने लिया है.अब लोगों को इसके लिए आवेदन देकर अपनी जमीं और घर की बंदोबस्ती करानी है.
आशियाना-दीघा रोड के पूरब 600 एकड़ में बने मकान की बंदोबस्ती के लिए लोगों ने आवेदन देना शुरू कर दिया है.अबतक बंदोबस्ती शुल्क देकर अपने घर को नियमित कराने और आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम 400 एकड़ में अपनी जमीन का मुवावजा लेने के लिए 65 लोगों ने आवेदन जमा कर दिया है. आवास बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार मकान को नियमित कराने और अनुग्रह राशि लेने के लिए करीब 300 लोगों ने आवेदन फॉर्म खरीदा है. फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई यानी गुरुवार तक ही है.
आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम 400 एकड़ क्षेत्र में जमीन लेने के लिए तीन सरकारी संस्थानों ने आवास बोर्ड के खाते में 100 करोड़ रुपए जमा करा दिए हैं.एसएसबी ने 35 करोड़, सीबीएसई ने 35 करोड़ और राजीवनगर थाने ने 30 करोड़ रुपए जमा किए हैं. इन संस्थानों ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए बोर्ड को अनुरोध पत्र भेजा है. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार अनुग्रह राशि लेने लिए फॉर्म जमा करने वाले जमीन मालिकों को राशि का भुगतान कर इन संस्थानों को जल्द जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.