सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के चर्चित गोपालगंज तीहरे हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी जेडीयू विधायक के करीबी बटेश्वर पांडेय को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. 24 मई की रात में राजद नेता जेपी यादव के परिवार वालों की हत्या की गई थी.इस हत्याकांड के आरोपी जेडीयू विधायक पप्पू पाण्डेय के बड़े भाई सतीस पाण्डेय और उनके बेटे मुकेश पाण्डेय को दुसरे दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.अब पुलिस ने विधायक पप्पू पांडेय के रिश्तेदार गिरफ्तार बटेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
गोपालगंज जिले में हथुआ के रूपन चक में हुए राजद नेता जेपी यादव के परिवार वालों की हत्या को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. कई राजनीतिक पार्टियां भी इस मौके को भुनाने में लगी हुई हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से लेकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सभी राजनीति करने में जुटे हुए हैं.गौरतलब है कि गोपालगंज में 24 मई को सरेशाम ये बड़ी वारदात हुई. हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में अपराधियों ने घर के बाहर बैठे राष्ट्रीय जनता दल नेता जेपी चौधरी और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से उनके माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हत्यारों ने 70 साल के महेश चौधरी और उनकी बूढी पत्नी संकेतिया देवी पर गोलियां बरसा कर दोनों को वहीं मार डाला. जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की आज सुबह पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मौत हो गई.
गोलीबारी में घायल हुए जेपी चौधरी और उनके भाई ने आरोप लगाया था कि कुचायकोट के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय और उवके बेटे जिला पार्षद मुकेश पांडेय ने इस घटना को अंजाम दिया. घायलों ने बताया था कि पहले ही विधायक पप्पू पांडेय ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी और इसे पूरा कर दिखाया.पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए उस सतीस पाण्डेय और उनके बेटे मुकेश पाण्डेय को धर दबोचा था जिनके नाम से ही पुलिसवालों की पतलूनें गीली हो जाती थीं.