सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना की पीरबहोर थाना पुलिस ने कोरोना काल में लूट की योजना बनाते अपराधियों को धर दबोचा है. खबर के अनुसार पुलिस को अपराधियों द्वारा एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने तुरत तैयारी की. अपराधियों की घेराबंदी की. जबतक अपराधी कुछ समझ पाते वो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे. पटना पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.अक्सर वारदात के बाद पहुँचनेवाली पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के पहले अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा दिया है.
पीरबहोर थाना के थानाध्यक्ष के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि इलाके में एक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी की गई. इस दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया.तलाशी के दौरान इसके पास से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन और दो गोली बरामद किये गये है.गिरफ्तार अपराधी का नाम मो.शाहजहां उर्फ राजा है और यह पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज बजाजा गली का निवासी है.पुलिस की इस कारवाई की तारीफ हो रही है. सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने ही समय से पुलिस को सूचना देकर एक बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने से अपराधियों को रोक लिया है.
Comments are closed.