City Post Live
NEWS 24x7

पुलिसकर्मियों-स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द, जारी हो गई है नई गाइडलाइन.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी को लेकर नए गाइडलाइन जारी किये गए हैं.बिहार पुलिस मुख्यालय (कार्मिक एवं कल्याण विभाग) ने सभी जिलों के एसपी, बिहार सैन्य पुलिस के कमांडेंट, रेल पुलिस के अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस निरीक्षक से सिपाही स्तर तक के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य अराजपत्रित कर्मियों को अपने जिला में उपलब्ध एवं कार्यरत बल का संतुलन बनाए रखते हुए रोटेशन के आधार पर नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे.

पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में आगे लिखा है कि थानाध्यक्ष स्तर के पदाधिकारियों की अवकाश स्वीकृति के संबंध में  जिला/ थाना के अपराध स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यकतानुसार एवं नियमानुसार अवकाश की स्वीकृति प्रदान करेंगे.  बिहार पुलिस मुख्यालय के  पुलिस महानिरीक्षक  ने आज यह आदेश जारी किया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 30 जून तक डॉक्टर समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी  है. आदेश के मुताबिक, अस्पताल अधीक्षक, प्राचार्य, डॉक्टर और पारा मेडिकल कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. पहले 31 मई तक छुट्टी रद्द की गई थी.

गौरतलब है कि लॉकडाउन 5.0 यानी अनलॉक वन का पहला चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी को लेकर पिछले 2 महीने से विभिन्न सुविधाओं पर लगाई गई पाबंदी सोमवार से धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है. नए आदेशों का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा जहां सड़क रेल के साथ-साथ हवाई सेवा को बहाल कर दी गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.