माओवादी जोनल कमांडर कवि राज गिरफ्तार, बड़ी साजिश रचने की फिराक में था

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी से सटे पालीगंज में नक्सली संगठन के नेता बैठकर क्या कोई बड़ी योजना बना रहे हैं. पटना पुलिस ने माओवादी जोनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक पटना पुलिस ने माओवादी जोनल कमांडर कवि जी को पालीगंज से गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस का काफी अर्से से इस जोलन कमांडर कवि जी की तलाश थी.

डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर इस नक्सली की घेराबंदी शुरू कर दी. जबतक नक्सली कोपूलिस घेराबंदी की भनक लगी तबतक वह चरों तरफ से घिर चूका था.पुलिस को  सूचना मिली थी कि माओवादी कमांडर कवि राज इलाके में छिपा हुआ है. जिसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई और नक्सली को खिड़ीमोर थाना के दहिया गांव के घेराबन्दी कर कुख्यात माओवादी कवि जी  किया गिरफ्तार किया गया.

इस नक्सली नेता पर कई बड़े वारदात को अंजाम देने का आरोप है. कई जिलों की पुलिस को इसकी लम्बे समय से तलाश थी.इस नक्सली नेता के पकडे जाने से पटना जिले में एक बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने की योजना बिफल हो गई है.पुलिस इस नेता से लगातार पूछताछ कर ये पता लगा रही है कि इस लॉक डाउन में नक्सली संगठनों की क्या योजना है.

Share This Article