City Post Live
NEWS 24x7

आंधी पानी से बिहार में भारी तबाही, ठनका गिरने से 7 से अधिक लोगों की मौत.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : शनिवार की शाम और रात बिहार पर बहुत भारी पडी है.मौसम विभाग की चेतावनी के अनुरूप शाम सात बजे से तेज आंधी बारिश की शुरुवात हुई.सूबे में ठनका की चपेट में आकर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.गौरतलब है कि मध्य और दक्षिण-पश्चिमी बिहार में शनिवार की देर शाम जबरदस्त आंधी के साथ तेज बारिश हुई़. 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा चली.

राज्य में तेज आंधी और पानी से शनिवार की देर शाम ठनका गिरने से मौत हो गयी है. रोहतास जिले के बिक्रमगंज में दो, गया में दो, कैमूर में एक, औरंगाबाद व अरवल में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है. रोहतास जिले के बिक्रमंगज में बगीचे में आम चुनने के दौरान ठनके की चपेट मेंम आने से दो किशोरियों की मौत हो गयी.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्री मानसून में लोकल हीट की वजह से थंडर स्टोर्म की स्थिति बनी. रविवार की शाम तक मध्य और दक्षिणी-पश्चिमी बिहार में तेज हवा के साथ बारिश लगातार बनी रहेगी. अपराह्न से लेकर देर रात तक पटना के अलावा बक्सर,भभुआ, सीवान,गोपालगंज, वैशाली,सारण,जमुई, बांका, समस्तीपुर, पालीगंज, रोहतास और कैमूर में तेज हवा के साथ पानी की तेज बौछार पड़ी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.