रघुवंश प्रसाद ने मांझी और कुशवाहा पर किया बड़ा हमला, लगा दिया बड़ा आरोप.
कहा- केवल सीट बढ़ाने की पॉलिटिक्स करते हैं, दबाव में नहीं आनेवाली है RJD नेता तेजस्वी यादव.
सिटी पोस्ट लाइव : महा-गठबंधन में घमाशान मचा हुआ है.तेजस्वी यादव ने गोपालगंज हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार की घेराबंदी की तो हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव की घेराबंदी शुरू कर दी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर घटक दलों को नजर-अंदाज करने का आरोप तो लगाया ही साथ ही तेजस्वी यादव पर जातिवादी राजनीति करने का गंभीर आरोप भी लगा दिया.अब RJD के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने सहयोगियों को दो टूक जबाब दे दिया है.उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के चेहरा हैं और आगे भी रहेंगे.
गौरतलब है कि महागठबंधन में दो फाड़ हो चुका है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को किसी कीमत पर मांझी और कुशवाहा अपना नेता मानने को तैयार नहीं हैं. लेकिन आरजेडी डंके की चोट पर एलान कर रहा है कि तेजस्वी ही मुख्यमंत्री के चेहरा हैं और आगे भी रहेंगे.राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सहयोगी जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए कहा है कि आपस में बयानबाजी करने के बजाए हमारे साथ बीजेपी से लड़ने की रणनीति बनाएं. उन्होंने कहा कि जब यह पहले ही तय हो चुका है कि महागठबंधन की तरफ से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के चेहरा होंगे तो भला इसको लेकर किसी को कन्फ्यूजन क्यों है? यही नहीं रघुवंश प्रसाद ने ये भी कहा कि आरजेडी के भीतर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने पर 5-5 बार प्रस्ताव पारित हो चुका है.
जब रघुवंश प्रसाद सिंह पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केवल चुनाव में अपनी सीटों को बढ़ाने के लिए ये नेता कुछ-कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. जबकि आज बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना है. वैसे भी नेता वही होता है जिसके पास वोट होता जो तेजस्वी के पास है. केवल चेहरा देखकर नेता नहीं चुना जाता है. इस दौरान रघुवंश प्रसाद ने इशारों- इशारों में जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को ये भी बता दिया कि अगर वो मुख्यमंत्री का ख्वाब देख रहे हैं तो उसे छोड़ दें क्योंकि उनके पास जनता का वोट नहीं है.रघुवंश प्रसाद का यह बयान इसलिए भी आया है कि कल तेजस्वी के आंदोलन पर जीतनराम मांझी और कुशवाहा ने सवाल उठाया था. जीतनराम मांझी ने तेजस्वी पर यह भी आरोप लगाया है कि वो जाति और अपनी राजनीति देखकर ही आंदोलन किया करते हैं..
Comments are closed.