City Post Live
NEWS 24x7

गांजे से कोरोना का इलाज का दावा, चल रहा कई देशों में शोध.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  क्या गांजा से कोरोना का ईलाज संभव है? सोशल मीडिया में ये खबर खूब जोरशोर से वायरल हो रही है.सोशल मीडिया में कई ऐसे लेख शेयर किए गए हैं  जिनमें दावा किया गया है कि गांजे से कोविड-19 संक्रमण का इलाज हो सकता है. ये सच है कि कनाडा, इसराइल और ब्रिटेन समेत कई देशों में ये पता लगाने के लिए ट्रायल चल रहा है कि क्या गांजा कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में फ़ायदेमंद हो सकता है.

औषधीय गांजे से संक्रमण की अवधि कम करने में मदद मिली है और हो सकता है कि इसे ‘साइटोकाइन स्टॉर्म’ के इलाज में भी मदद मिले. ‘साइटोकाइन स्टॉर्म’ कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों में देखने को मिलता है.लेकिन ये सभी ट्रायल अभी शुरुआती स्टेज में हैं इसलिए अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी. अभी ये कहना जल्दबाज़ी होगा कि गांजे से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभावी इलाज हो सकता है.

कनाडा के एक अध्ययन पर आधारित ऐसे ही लेख को फ़ेसबुक ने “आंशिक रूप से ग़लत जानकारी देने” की वजह से चिह्नित किया है. इस रिसर्च के एक लेखक ने भी ‘पोलिटी फ़ैक्ट’ वेबसाइट से कहा कि लेख के शीर्षक में ये दावा करना कि गांजे से कोरोना वायरस का संक्रमण रुक सकता है, ‘कुछ ज़्यादा ही है.’पिछले कुछ वर्षों में गांजे से कई बीमारियों का इलाज करने को लेकर प्रयोग हुए हैं. इसके मिलेजुले नतीजे आए हैं और लोगों की इसमें काफ़ी दिलचस्पी भी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.