सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां रद्द कर दी है. बता दे की, बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि, कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है.
शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्वारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी. सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. अब अगले आदेश तक शिक्षकों को किसी तरह की छुट्टी नहीं मिलेगी.
बिहार में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर बिहार आ रहे है. ट्रेने में भूखे प्यासे मजदूर कई स्टेशन पर खाने का पैकेट और पीने का पानी स्टेशन पर लुटते नजर आए. इस तरह का नजारा कई स्टेशनों पर देखने को मिला. बिहार आ रहे कई मजदूरों की बिहार में अब तक मौत हो चुकी है. इसको लेकर बिहार में राजनीति भी हो रही है. विपक्ष इनमें से अधिकांश मौत को भूख का कारण बता रहा है. अब तक बिहार में 15 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर बिहार आ चुके हैं. आने वाले को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़े : तेजस्वी ने सभी विधायकों को पटना बुलाया, गोपालगंज प्रस्थान करने की बन सकती है रणनीति
Comments are closed.