City Post Live
NEWS 24x7

पटना में हफ्ते में 3 दिन सैलून खोलने की छूट से क्यों नाराज हैं लोग?

मंगलवार ,गुरुवार और शनिवार को बाल कटाने में हिचक रहे लोग, कर रहे सवाल- कैसा आदेश?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लॉक डाउन के बीच अब पटना में हफ्ते में 3 दिन सैलून खोलने की छूट मिल चुकी है. लेकिन लोग सैलून में जाने से डर रहे हैं.पटना जिला प्रशासन द्वारा  लॉकडाउन में सैलून खोलने को लेकर जारी किये गए आदेश को लेकर नाराजगी दिख रही है. इस सरकारी आदेश से सैलून मालिक मायूस हैं तो आमलोग भी नाराज हैं. कोरोनाबन्दी (Corona Lockdown) के चौथे दौर में पटना जिला प्रशासन (Patna Administration) ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सैलून खोलने की इजाजत मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को दी है. अमूमन लोग इस दिन ना तो अपनी बाल कटवाते हैं और ना ही दाढ़ी बनवाते हैं, लिहाजा जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी सैलून वालों के सामने भूखों मरने की नौबत है.

दरअसल महामारी कोरोना के लॉक डाउन 4 में पटना जिला प्रसाशन ने लोगों की सुविधा के लिए एक साथ कई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. जिला प्रशासन का आदेश सैलून वालों के लिए भी लागू किया गया. लेकिन आदेश इस तरह का है कि सैलून खुल भी गए हैं लेकिन ग्राहक नहीं मिल रहे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लोग बाल नहीं कटवाते हैं.शेविंग भी नहीं कराते हैं.लेकिन सरकार ने इन्हीं तीन दिन सैलूनों को खोलने का आदेश दिया है.

ग्राहकों की कमी से सैलून खुलकर भी बंद हैं. लोग जरूर सैलून में पहुंच रहे हैं लेकिन इससे इतनी आमदनी नहीं हो पा रही. उधर पटना के ग्राहक भी जिला प्रशासन के फैसले से नाखुश दिखते हैं. इक्के-दुक्के लोग सैलून जरूर पहुंचते हैं लेकिन खुद उनकी राय में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल-दाढ़ी कटवाना सही नहीं लगता. इसका कारण ये भी है कि किसी ने सामान्य तौर पर जिंदगी में आज तक इन तीनों दिनों में न तो कभी बाल कटवाया और ना ही ना ही दाढ़ी बनवाते है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.