सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. पटना में कोरोना हर रोज नए इलाकों में पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को पटना के दीघा में मिले कोरोना पॉजिटिव शख्स के मिलने के बाद से राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है.दीघा जो अबतक संक्रमण से मुक्त था ,कोरोना की चपेट में आ चूका है.
बुधवार को पटना के दीघा का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.मिल रही जानकारी के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने की तकलीफ के बाद युवक मंगलवार को पीएमसीएच में भर्ती हुआ था.कुछ दिनों पहले युवक दूसरे राज्य से पटना आया था अब युवक के संक्रमण का इतिहास पता लगाया जा रहा है.इससे पहले दिल्ली से आई दीघा की युवती भी 10 दिन पहले संक्रमित पाई गई थी. दीघा इलाके में कोरोना से संक्रमित यह तीसरा मरीज है.
गौरतलब है कि पटना के कई ईलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं.उन ईलाकों को सील कर दिया गया है.किसी को उन ईलाकों में न जाने की ईजाजत है और ना ही उन ईलाकों के लोगों को अपने ईलाके से बाहर जाने की ईजाजत है.पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों से घरों में रहने, बाज़ार में सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखने की अपील की है.
Comments are closed.