सिटी पोस्ट लाइव: एक्टर किरण कुमार ने कोरोना की जंग जीत ली है. 14 मई को कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो अपना खास ख्याल रख रहे थे. हाल ही में उनका तीसरा टेस्ट हुआ, जिसमें वो नेगेटिव पाए गए. उन्होंने अपने बंगले के एक कमरे में खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था और अब वह बेहतर महसूस कर रहे है. किरण कुमार ने बताया कि मेरा परिवार अब भी घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहने का सख्ती से पालन कर रहा है. मुझमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे और क्वारंटाइन रहने के कारण हुई बोरियत के अलावा मुझे और कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मजबूरीवश अकेले रहने को मैं एक अवसर मानकर जीवन की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान दे रहा हूं और आत्मावलोकन कर रहा हूं
उन्होंने कहा, ‘आज Covid19 के टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आया हैं और मुझे यह कहने में खुशी हो रही है कि मेरा टेस्ट नेगेटिव आया है. अगर कोई मुझसे पूछता है कि इस दौरान मैंने क्या सीखा तो वह यहीं हैं कि डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना से बचने के लिए हमने हर सावधानी बरती हैं और फिर भी यह हो गया. जबकि हमने सोचा था कि यह पूरी तरह से सैनिटाइज वाली जगह है. फिर भी यह आ गया, हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं’.बता दें कि किरण कुमार से पहले भी इंडस्ट्री के कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सबसे पहले सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी हैरान थे. वहीं इसके बाद निर्माता करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां जोआ मोरानी और शाजिया मोरानी कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि ये सभी अस्पताल में फौरन भर्ती हुए और एकदम ठीक होकर घर भी गए.
ये भी पढ़े : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विवादित पोस्ट, मौलाना साद से की दिल्ली और महाराष्ट्र के सीएम की तुलना
Comments are closed.