सिटी पोस्ट लाइव : श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से (Shramik Special Train) से विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी मजदूरन का आने का सिलसिला जारी है.प्रवासी मजदूरों द्वारा लगातार हंगामा किये जाने की खबरें भी आ रही हैं. आज मुंबई से गया आ रही स्पेशल श्रमिक ट्रेन के प्रवासी मजदूरों ने गुरारू स्टेशन पर जमकर हंगामा और पथराव (Stone Pelting) किया. मजदूरों के हंगामे को देखते हुए स्टेशन के रेल कर्मचारियों ने गेट बंद कर खुद की जान बचाई. इस दौरान प्रवासी मजदूर ट्रेन में खाना और पानी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगा रहे थे.
मजदूरों की भीड़ से कई लोग स्टेशन परिसर में आग लगाने की भी धमकी दे रहे थे. उसी भीड़ में से कुछ मजदूरो ने उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए डांट कर भगा दिया. मजदूरों का यह हंगामा काफी देर तक गुरारू स्टेशन पर चलता रहा और गाड़ी करीब 55 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही.हंगामा कर रहे मजदूर की श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरारु स्टेशन पर डाउन लाइन पर खड़ी थी.र इस बीच अपलाइन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. उसी पटरी के सामने सैकड़ों की संख्या में मजदूर खड़ा हो गए. कुछ शरारती मजदूरों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस बीच मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरी पर भीड़ को देखते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. क्योंकि मालगाड़ी काफी स्पीड से रनथ्रू गुरारू स्टेशन को पार कर रही थी, अगर मालगाड़ी नहीं रुकती तो कई मजदूर इसकी चपेट में एक जाते और एक बड़ा हादसा हो जाता.
स्टेशन पर हंगामा की सूचना के बाद गुरारु थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों को शांत कराया. पुलिसकर्मियों ने सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन पर बैठाया. इस दौरान पुलिस को थोड़ी सख्ती भी करनी पड़ी. हंगामा की वजह से स्पेशल ट्रेन काफी देर बाद गुरारु स्टेशन से गया के लिए प्रस्थान कर पाई.
Comments are closed.