सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट काल में बिहार की राजनीति परवान चढ़ रही है. विपक्ष तो लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा ही है. अब बीजेपी ने भी नीतीश कुमार की खिंचाई शुरू कर दी है. बीजेपी के विधान पार्षद और फायर ब्रांड नेता नेता संजय पासवान ने नीतीश कुमार पर तगड़ा हमला बोला है.बीजेपी के नेता संजय पासवान ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटर में बेहतर व्यवस्था नहीं है, मजदूर परेशान हैं. अधिकारी अपने मन की कर रहे हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अपने घर से निकलना चाहिए. वो कब तक एसी रूम में रहेंगेग्?
संजय पासवान ने कहा कि तमाम नेता बाहर निकल रहे हैं. यूपी के सीएम बाहर निकल रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम बाहर निकल रहे हैं, तो सीएम नीतीश कुमार को भी घर से बाहर निकलना चाहिए.संजय पासवान ने चौथे लॉकडाउन के बाद पांचवें चरण पर भी एतराज जताया. उन्होंने कहा कि पांचवां लॉकडाउन नहीं होना चाहिये, नहीं तो लोग मेंटल हो जाएंगे. मानसिक स्थिति खराब हो जाएगी. संजय पासवान ने कहा कि जो भारतीय पुरानी पद्धति रही है उसी से कोरोना का इलाज हो सकता है. अभी इसी के साथ हर व्यक्ति को काम करना होगा. आज तक ना तो एड्स का इलाज हो पाया है लेकिन इसी में काम हो रहा है.
गौरतलब है कि संजय पासवान पहले भी नीतीश सरकार पर हमला बोल चुके हैं.वो लगातार लॉक डाउन में भी मंदिर खोलने की मांग कर रहे हैं.उनका कहना है कि मंदिर खुलेगा तभी कोरोना का समाधान निकलेगा. प्रार्थना में बहुत दम होता है. लोग मंदिरों में जायेगें, भगवान् से दुआ मांगेगें तो जरुर सुनवाई होगी.
Comments are closed.