सिटी पोस्ट लाइव : सिवान जिले के एक क्वारेंटीन सेंटर से एक शख्स की मौत की खबर आ रही है..सीवान के गोरियाकोठी के सिसई स्थित क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत हो गई . मौत की वजहों का अभी पता नहीं चल पाय है. क्वारेंटीन सेंटर में शख्स की मौत के बाद बवाल मच गया है. मौत के बाद ग्रामीणोंं ने जमकर बवाल किया और सड़क जाम कर दिया है.
गौरतलब है कि बिहार में दस लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं.सबको क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है.अब ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से आनेवाले लोगों को होम क्वारेंटीन करने का फैसला बिहार सरकार ने लिया है.लेकिन क्वारेंटीन सेंटर में रहने की जीद पर प्रवासी अड़े हुए हैं.मधुबनी में तो जब क सप्ताह बाद प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने घर भेंजना शुरू किया तो वो नाराज हो गए.उनका कहना था कि वो 21 दिनों तक क्वारेंटीन सेंटर में बिताने के बाद ही घर जायेगें.
दरअसल, क्वारेंटीन सेंटर में रहनेवाले प्प्रावासियों को खुश रखने में सरकार कोई कोर कसार नहीं छोड़ रही है.बारातियों की तरह उनका फूल माला से स्वागत किया जा रहा है. उन्हें सुबह सुबह चाय बिस्किट मिल रहा है. फिर नास्ते में पुड़ी कचौड़ी मिल रही है. फिर दोपहर में दाल चावल और शब्जी मिल रही है.रात में पुड़ी शब्जी दी जा रही है.ऐसी खातिरदारी छोड़कर भला कौन घर जाकर रोजी रोटी के जुगाड़ के झंझट में इस लॉक डाउन में फंसना चाहेगा.
Comments are closed.