कैराना उपचुनाव 2019 के लिए सेमीफ़ाइनल, बीजेपी की नजर जीत पर
सिटी पोस्ट लाइव : आज देश की चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले इन उपचुनावों को सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे 2019 के आम चुनाव के लिए जनता के रुख़ का पता चलेगा. जिन चार लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है, उनमें यूपी का कैराना, महाराष्ट्र का भंडारा-गोंदिया, महाराष्ट्र का ही पालघर और नागालैंड का एकमात्र लोकसभा सीट है. महाराष्ट्र की दोनों सीटों पर बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.
यूपी का कैराना लोकसभा सीट काफ़ी अहम माना जा रहा है. यहां से बीजेपी के पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह चुनाव मैदान में हैं. उनका मुक़ाबला आरएलडी की तबस्सुम हसन से है, जिन्हें सपा, बसपा और कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ है. 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं, जिन 10 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें यूपी का नूरपुर, पश्चिम बंगाल का महेश्ताला, झारखंड का गोमिया और सिल्ली, बिहार का जोकिहाट, पंजाब का शाहकोट, उत्तराखंड का थराली, केरल का चेंगन्नुर और मेघालय की अम्पाति सीट है.
2019 के लिए अहम इस हिसाब से क्योंकि यूपी में फूलपुर और गोरखपुर सीट पर बीजेपी के हार के बाद विपक्ष के नए गठजोड़ एसपी और बीएसपी ने शिकस्त दे दी. इसके बाद से यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के खिलाफ लामबंदी भी तेज कर दी गई. चूंकि यूपी में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं जो लोकसभा चुनावों के नजीतों का काफी हद तक प्रभावित करती हैं. वहीं बीजेपी ने भी इस सीट के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा के प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. खुद सीएम योगी और उप सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सहारनपुर और शामली में जमकर प्रचार किया. बीजेपी गोरखपुर और फूलपुर में मिली हार को दोहराना नहीं चाहती इसलिए इस बार काफी दम लगाया है. साथ ही ये सीट बहुत अहम होने वाली है क्योंकि 2019 का घटनाक्रम इसी सेमीफ़ाइनल पर निर्भर करता है.
जोकीहाट उप-चुनाव : कतारें हुई और भी लम्बी, लेकिन चार केंद्र अब भी हैं सुनसान
Comments are closed.