City Post Live
NEWS 24x7

अचानक राहत बांटने सरकारी कैम्प पहुंचे तेजप्रताप, कहा- सियासत करने नहीं आए.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

RJD के एकलौता नेता हैं तेजप्रताप जो कोरोना के इस संकट में पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं.

सिटी पोस्ट लाइव : आज तेजप्रताप यादव का डर सबके सामने खुलकर आ गया.आज तेजप्रताप यादव कोरोना पीड़ितों के बीच जिस तरह से पीपीई किट पहनकर राहत सामग्री बांटने पहुंचे, साफ़ हो गया कि उन्हें कोरोना कितना डरा रहा है. शुक्रवार को अप्रवासी मजदूरों के बीच राहत बांटने राहत कैंप पीपीई किट पहनकर तेजप्रताप ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है. इसके संक्रमण से बचने के लिए पीपीई किट, मास्क और सैनेटाइजर बेहद जरूरी है. क्योंकि जब हम खुद सुरक्षित रहेंगे तभी दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगे.

वैसे तो तेजप्रताप अपने उटपटांग हरकतों के लिए ही जाने जाते हैं. सुर्खियों में बने रहने के लिए कभी महादेव तो कभी कृष्ण बन जाते हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम एक जनप्रतिनिधि हैं, ये हमारा कर्तव्य है कि हम मजबूर जनता और लाचार मजदूरों की मदद करें. इसलिए हम गरीबों में राहत बांटने आए हैं ना कि कोई सियासत करने.राजधानी पटना के जीरो माइल पर सैकड़ों अप्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने राहत कैंप बनाया है. यहां बाहर से आए श्रमिकों को उनके जिलों में बसों के जरिये भेजा जा रहा है. साथ ही प्रशासन ने इन सभी मजदूरों के खाने और पीने की भी व्यवस्था की है.

तेजप्रताप यादव इसी सरकारी राहत कैंप में राहत बांटने पहुंचे थे.उन्होंने यहाँ तैनात राहत कैंप के मजिस्ट्रेट से जवाब तलब भी किया. फिर तेजप्रताप ने सैकड़ों मजदूरों के बीच लालू की रसोई में बने खाने के पैकेट के साथ सूखा अनाज भी बांटा. इस दौरान उन्होंने पूरे राहत कैंप को सैनेटाइज भी किया.सबसे बड़ी बात आजतक RJD का कोई नेता फिलेद में कहीं नहीं दिखा है, ऐसे में तेजप्रताप पार्टी के एकलौता नेता बन गए हैं जो संकट के इस दौर में पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं और पार्टी की मौजूदगी का अहसास लोगों को दिला रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.