City Post Live
NEWS 24x7

जोकीहाट उप-चुनाव : कतारें हुई और भी लम्बी, लेकिन चार केंद्र अब भी हैं सुनसान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जोकीहाट उप-चुनाव : कतारें हुई और भी लम्बी, लेकिन चार केंद्र अब भी हैं सुनसान 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सुबह ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई. जो अब और भी बढती जा रही है. फ़िलहाल मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. अभी तक किसी तरह की धांधली या हिंसा की खबर नहीं है. हालांकि जोकीहाट के मतदान केंद्र संख्या 215, 125 क , 216, व 216 पर वोट बहिष्कार के कारण मतदान कर्मी आराम कर रहे हैं. यहां बिल्कुल सुनसान माहौल है. बता दें जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र में कुल 2.70 लाख मतदाता हैं जो आज मैदान में खड़े नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगें. यह मामूली चुनाव नहीं बल्कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच की लड़ाई है.

बताते चलें कि अबतक जोकीहाट में 25 फीसदी से ज्यादा वोटिंग की जा चुकी है.  उपचुनाव के जदयू प्रत्‍याशी मो. मुर्शिद आलम ने पहले दौर में सुबह में ही मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मियांपुर में आकर अपना वोट गिराया. इसी साल मार्च में जदयू विधायक सरफराज आलम के विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से सांसद चुने जाने के बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी. सरफराज के पिता मो. तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था. पिता के निधन के बाद खाली हुई सीट से सरफराज राजद के टिकट पर सांसद बने हैं.


राजद ने अबकी तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज को प्रत्याशी बनाया है। जदयू की ओर से मुर्शीद आलम मैदान में हैं। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने गौसुल आजम पर भरोसा किया है। मैदान में छह निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं, जिनमें जावेद आलम, प्रसेनजीत कृष्ण, मसरूर आलम, मुबीनुल हक. मोहम्मद इरफान व शब्बीर अहमद शामिल हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.