सिटी पोस्ट लाइव :लॉक डाउन के बाद रेलवे की ओर से अब आरक्षण काउंटरों को भी खोलने की तैयारी कर ली गयी है. शुक्रवार की सुबह आठ बजे से दानापुर रेल मंडल के 15 स्टेशन के कुल 22 आरक्षण काउंटर खोले जायेंगे.इसमें पटना जंक्शन के चार, दानापुर के दो और राजेंद्र नगर टर्मिनल के दो तथा पाटलिपुत्र जंक्शन के एक आरक्षण टिकट काउंटर समेत रेल मण्डल के 22 आरक्षण टिकट काउंटर हैं.
दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि पटना समेत दानापुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली कुल 17 ट्रेनों के लिए टिकिट जारी किये जायेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पटना को छोड़ बाकी सभी स्टेशनों पर केवल एक शिफ्ट में यानी सुबह में आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक ही टिकट काउंटर खुलेंगे. सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि 25 मई से यात्रियों के टिकट का रिफंड नगद दिया जा सकेगा.
अभी टिकट लेने में भी सोशल डिस्टेंसिङ का पालन जरूरी होगा. साथ ही रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि ज़ोनल मुख्यालय के अधिकारी अपने हिसाब से आरक्षण काउंटर खोलने के सम्बंध में निर्णय ले सकते हैं.हालांकि रेलवे ने ये सलाह भी दी है कि ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन टिकेट बुक कराने की कोशिश यात्रियों को करना चाहिए.
Comments are closed.