सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्जारवाई जारी है. पुलिस ने एकबार फिर कार्रवाई करते हुए भारी संख्या में विदेशी अवैध शराब के साथ चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक चोरी की ऑटो और बाइक बरामद किया गया है. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई गई है. आपको बता दें कि मुज़फ़्फ़रपुर में लॉक डाउन के बावजूद तेजी से शराब का कारोबार फलफूल रहा है. वहीं अब पुलिस भी लगातार शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है. इसी का नतीजा है कि जिले के सदर थाना इलाके के ही मादापुर आयुष्मान स्वास्थ केंद के निकट सदर थाना की पुलिस ने लाखों’ रुपये की विदेशी शराब बरामद की और उसके साथ चार धंधे वालों को गिरफ्तार किया.
जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर ही पुलिस द्वारा नाकेबंदी करके एक चोरी के एक ऑटो पर रखा लोड किया हुआ, 4 दर्जन कार्टून अवैध शराब की खेप के साथ 1 बाइक और शराब के चार कारोबारी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है. उनके साथ के जुड़े हुए अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 10 दिनों में पुलिस के द्वारा मुज़फ़्फ़रपुर के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्करी को लेकर लगातार अभियान जारी है.
विशाल कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.