City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में AES से अब तक 5 की मौत, 27 बच्चों को कराया गया भर्ती

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुजफ्फरपुर में AES से अब तक 5 की मौत, 27 बच्चों को कराया गया भर्ती

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ़्फ़रपुर में चमकी बुखार AES से अब तक 5 बच्चो की मौत हो चुकी है, वहीं अब तक 27 बच्चों को SKMCH में भर्ती कराया गया है. बच्चों के मौत का काल बन चुके AES संदिग्ध बीमारी ने बीते वर्ष 150 से ज्यादा बच्चों को निगल लिया था और 800 से ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आये थे. वही इस वर्ष भी चमकी AES ने 5 बच्चों को मौत दे चुका है. जबकि अब तक 27 बच्चे भर्ती हो चुके हैं. इन सभी को SKMCH में ही भर्ती कराया गया था.

जिसमे 5 बच्चों ने दम तोड़ा. मरने वालों में 4 मुज़फ़्फ़रपुर और 1 वैशाली जिले के बताए गए हैं. वहीं पर अब तक के 18 बच्चों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है जो स्वस्थ होकर लौट चुके हैं औऱ जबकि अभी 4 बच्चे और है जो SKMCH के PICU वार्ड में भर्ती है और इलाजरत है. मुज़फ़्फ़रपुर में SKMCH के ही अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने इसकी जानकारी दी. बता दें सभी बच्नचों को अत्याधुनिक पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ इलाज किया जा रहा है.

विशाल कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.