दिल्ली से लौटे खगड़िया के युवक की कोरोना से मौत, बिहार में मरने वालों की संख्या हुई 10

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गयी है। संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो दूसरी तरफ मरने वालों के आंकड़े में भी वृद्धि होने लगी है। बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब दस हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक दिल्ली से लौटे खगड़िया के युवक की कोरोना से मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 50 साल है. यह व्यक्ति प्रवासी मजदूर था.

यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था.खगड़िया जिलाधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति की मौत 17 मई को हुई थी. जिसकी रिपोर्ट 19 मई यानी की मंगलवार को पॉजिटिव आई है. खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने कि दरअसल यह मरीज बेगूसराय में ही भर्ती था. दिल्ली से लौटने के दौरान रास्ते में ही तबियत खराब होने के कारण उसे बेगूसराय में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में बेगूसराय सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई.खगड़िया जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है.

इससे पहले भी मुंबई से लौटे एक शख्स की मौत कोरोना से हुई थी. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि मौत के बाद ही दोनों शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. खगड़िया जिले में अब तक कुल 965 सैंपल जांच को भेजे गए थे. जिसमें प्रशासन को 780 की रिपोर्ट मिली है. उसमें 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 709 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है. इस जिले में 8 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा अभी भी 61 मामले जिले में सक्रीय हैं.

Share This Article