City Post Live
NEWS 24x7

1 करोड़ 31 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खातों में जा चूका है एक-एक हजार.

बाहर फंसे 20 लाख लोगों को मदद पहुंचाने का दावा और डिजीटल कंटेंट तैयार करने का निर्देश.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार अबतक 1 करोड़ 31 लाख राशन कार्डधारी परिवारों को 1,000 रूपये की राशि उनके खाते में भेंज चुकी है. जीविका और एनयूएलएम से जो राशन कार्ड विहीन परिवार चिन्हित थें, उनमे से अभी तक 13 लाख परिवारों को यह राशि दे दी गयी है.सूचना जन संपर्क विभाग के प्रधान सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत बाहर फंसे 20 लाख 3 हजार 318 लोगों के खाते में 1,000 रूपये की राशि भेज दी गयी है.

सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव स्वास्थ्य एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालात एवं लॉकडाउन (Lockdown) पीरियड में लोगों को प्रदान की जा रही राहत के संबंध में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की आज जानकारी दे रहे थे. सचिव सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सभी कक्षाओं के लिए ई-कंटेंट डेवलप का निर्देश दिया है, ताकि ऑनलाइन शिक्षा देने में सहूलियत हो. शिक्षा विभाग कक्षा छः से लेकर बारह तक के लिए काफी हद तक ई-कंटेंट डेवलप कर चुका है. सूचना सचिव ने ई-कंटेंट के बारे में जानकारी दी कि  जितने भी पाठ्यक्रम के टेक्स्टबुक हैं, उन्हें भी डिजीटाईज करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है ताकि वह सभी विद्यार्थी को आसानी से उपलब्ध हो सके और वे उसका उपयोग कर सकें.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि अब तक 571 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का लगभग 36 प्रतिशत है.स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 53, 361 जांच की गई है,  जिसमें COVID-19 के 1607 पॉजिटिव मामले मिले हैं. कुल सैंपल जांच में 3 प्रतिशत व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं, अब तक 571 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का लगभग 36 प्रतिशत है. 3 मई के बाद 788 प्रवासी व्यक्तियों में कोविड-19 केसेज पाए गए हैं. इसमें दिल्ली से 249 , महाराष्ट्र से 187 और गुजरात से आनेवाले 158 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.उन्होंने ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है और अब तक 8 लाख 40 हजार राशन कार्ड विहीन परिवारों के नये राशन कार्ड बनाये जा चुके है.

पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में  75,457 वाहन जब्त किये गये हैं और इससे कुल 17 करोड़ 62 लाख रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.