City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना के मिले 28 नए केस,आंकड़ा पहुंचा 1607 के पार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. इस तरह से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1607 पर पहुंच गई है . स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह आंकड़ा जारी किया गया है. आज सुह में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो पहली सूची जारी की गई थी उसमें 54 नए मरीज मिले थे.दूसरे अपडेट में 6 नए केस मिले थे.अब एक बार फिर से 28 मरीज मिले हैं.

बिहार में कोरोना बेलगाम हो चूका है.देश की तुलना में बिहार में कोरोना का रफ़्तार दोगुना ज्यादा होने से सरकार की नींद उडी हुई है. सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव के अनुसार  हाल के दिनों में प्रवासी लोगों के लगातार आने से चुनौतियां भी बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव सचिव लोकेश कुमार सिंह के अनुसार बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 50563 जांच किए जा चुके हैं, जिनमें से 1459 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी कुल जांच का 2.95 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.