City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के जोकीहाट समेत 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर मतदान आज

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जोकीहाट को सीमांचल क्षेत्र के अल्पसंख्यक मतदाताओं की राजनीतिक नब्ज भी माना जाता है. सीमांचल में अररिया के अलावा पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज जिले आते हैं और इन जिलों में अल्पसंख्यक मतदाताओं की आबादी 40 फीसद से अधिक है.2011 की जनगणना के मुताबिक, अररिया लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता 42.95 फीसद हैं, मगर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या करीब 70 फीसद. 

सिटीपोस्टलाईव:बिहार के जोकीहाट विधान सभा समेत देश के दस विधान सभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान शुरू होगा .आज ही देश की चार लोक सभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. इन चुनाव क्षेत्रों में उपचुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले ही रवाना हो चुकी हैं.आज होनेवाले चुनाव के वोटों की गिनती 31 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

गौरतलब है कि जिस तरह से यूपी में कैराना लोक सभा सीट पर बीजेपी विपक्ष के चक्रव्यूह में फंसी है ,ठीक वैसे ही बिहार के जोकीहाट विधान सभा चुनाव में मैदान में तो साधारण नेता हैं .लेकिन प्रतिष्ठा दावं पर लगी है दो दिग्गजों की.ये दिग्गज हैं नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव.जोकीहाट जेडीयू की पुरानी सीट है .इस सीट पर उसके विधायक पिछले चार चुनावों में जीतते आ रहे हैं.लेकिन इसबार उसी का घोडा आरजेडी के रथ का घोडा बन चूका है.

जोकीहाट को सीमांचल क्षेत्र के अल्पसंख्यक मतदाताओं की राजनीतिक नब्ज भी माना जाता है. सीमांचल में अररिया के अलावा पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज जिले आते हैं और इन जिलों में अल्पसंख्यक मतदाताओं की आबादी 40 फीसद से अधिक है.2011 की जनगणना के मुताबिक, अररिया लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक मतदाता 42.95 फीसद हैं, मगर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में इनकी संख्या करीब 70 फीसद है.यहाँ सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या होने के वावजूद जेडीयू की जेट होती रही है.लेकिन इसबार परिस्थिति बदली हुई है.क्या होगा कुछ भी कह पाना मुश्किल है.लेकिन इतना जरुर कहा जा सकता है कि अगर इस सीटको नीतीश कुमार बचा लेते हैं तो गठबंधन में ऊनकी बारगेनिंग कैपेसिटी बहुत बढ़ जायेगी.अगर लालू उन्हें यहाँ मात दे देते हैं तो वो बीजेपी के दबाव में आ जायेगें.

इस सीट को जीतने के लिए जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.और आरजेडी ने आरोप लगाया है कि उनके मंत्री चुनाव आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए सरकारी सुविधाओं और प्रभाव का लाभ उठाकर किसी भी तरह से चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.