बिहार में अब तक 560 प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें अब तक कुल 1178 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से 560 पॉजिटिव केस सिर्फ प्रवासी मजदूरों के मिले हैं. सूबे में पॉजिटिव के की संख्या बढ़कर 1178 पर पहुंच गई है. वहीं बिहार में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 473 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसमें सिर्फ दिल्ली से आने वाले 172 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. महाराष्ट्र से आने वाले123 मरीज , पश्चिम बंगाल से 26, हरियाणा से 25, गुजरात से आने वाले 128 मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग ने 4 मई से लेकर 16 मई तक का अपडेट जारी किया है।जिसमें अब तक 10385 प्रवासी मजदूरों का सैंपल लिया गया. इनमे से 560 पॉजिटिव निकला जबकि 7043 सैंपल निगेटिव निकला है.जबकि 2746 सैंपल अभी पेंडिंग है.
Comments are closed.