City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना से 8वीं मौत, एक दिन मेंं मिले रिकोर्ड 146 कोरोना पॉजिटिव.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में कोरोना से 8वीं मौत, एक दिन मेंं मिले रिकोर्ड 146 कोरोना पॉजिटिव.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक कोरोना संक्रमित शख्स ने  दम तोड़ा दिया है. बिहार में अब आठ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिस शख्स की कोरोना से मौत हुआ है, उसकी उम्र 55 साल थी और वो हाल में मुंबई से लौटा था. इसके साथ ही पिछले कई सालों से डायबिटीज से भी पीड़ित था. जानकारी के मुताबिक यह प्रवासी मजदूर था और मुबंई से आने के बाद इसकी तबियत बिगड़ी हुई थी.

पटना में छह संक्रमित समेत शनिवार को और 112 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं. जाता है कि जिस शख्स की कोरोना से मौत हुआ है, उसकी उम्र 55 साल थी और वो हाल में मुंबई से लौटा था. इसके साथ ही पिछले कई सालों से डायबिटीज से भी पीड़ित था. जानकारी के मुताबिक यह प्रवासी मजदूर था और मुबंई से आने के बाद इसकी तबियत बिगड़ी हुई थी.

पटना में छह संक्रमित समेत शनिवार को और 112 लोग कोरोना का शिकार हुए हैं. पटना में जो पांच संक्रमित मिले हैं उनमें चार बीएमपी-14 के जवान हैं. बीएमपी के अलावा एक अन्य संक्रमित बख्तियारपुर का है. एक दिन में 146 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1178 हो गई है. शुक्रवार तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 1033 थी. शनिवार को कोरोना संक्रमित खगडि़या निवासी एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना से मरने वालों कुल संख्या अब 8 हो गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.