City Post Live
NEWS 24x7

हरियाणा के गुड़गांव से जुगाड़ गाड़ी के सहारे पूरे 6 दिनों में बलिया पहुंचा मजदूर परिवार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हरियाणा के गुड़गांव से जुगाड़ गाड़ी के सहारे पूरे 6 दिनों में बलिया पहुंचा मजदूर परिवार

सिटी पोस्ट लाइव : हरियाणा के गुड़गांव से लॉकडाउन में फंसा दो मजदूरों का परिवार जुगाड़ गाड़ी से 6 दिनों में बीवी बच्चों के साथ शुक्रवार शाम बलिया पहुंचा. दोनों मजदूर परिवार बलिया प्रखंड क्षेत्र के सालेहचक पंचायत के हुसैना गांव का रहने वाला है. जिसे प्रखंड में स्वास्थ्य जांच के बाद कोरेटाइन सेंटर भेज दिया गया. जुगाड़ गाड़ी से आये 25 वर्षीय कैलाश साह अपने पत्नी, बच्चों एवं बहन के परिवार के साथ पंहुचा है. बलिया पहुंचे दोनों परिवारों ने बताया कि हरियाणा के गुड़गांव स्थित सेक्टर 38 में जुगाड़ गाड़ी चलाकर माल ढुलाई का काम करता था. 22 मार्च से लाॅक डाउन रहने के कारण काम बंद हो जाने से खाने के भी लाले पड़ने लगे. इस बीच करीब 2 माह तक वहां किसी तरह अपना काम चलाया.

कैलाश साह ने बताया कि शुरूआती दौर में तो राशन दुकान वाले भी थोड़ी बहुत राशन दे दिया करते थे. बाद के दिनों में ना तो हम लोगों को सरकारी सहायता ही मिल पा रही थी और ना ही किसी भी तरह का उधार राशन मिल रहा था, जिससे हम लोगों को 2 जून की रोटी के भी लाले पड़ने लगे. जिससे तंग आकर हम लोगों ने अपने परिवार सहित रेडी चलाकर विगत 10 मई को चले. 6 दिनों में हरियाणा के गुड़गांव से बलिया पहुंचे. इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर लोगों एवं सरकारों के द्वारा भोजन भी मुहैया कराई गई. जबकि बिहार में कहीं भी भोजन नसीब नहीं हो सका।बताया जाता है कि बलिया पहुंचने वाले कैलाश साह के साथ उनकी पत्नी जयंती देवी, बहन बेबी देवी, भांजा नीतीश कुमार, मनीष कुमार एवं 4 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार व 1 वर्षीय सूरज कुमार शामिल है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.